जोहांसबर्ग। भारत और आस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तथा बिग बैश लीग (बीबीएल) की तर्ज पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भी शनिवार को अपनी घरेलू लीग की घोषणा की है।
दक्षिण अफ्रीका में भी शुरू हो रहा है टी-20 लीग का रोमांच
आठ फ्रेंचाइजी वाली लीग का नाम टी-20 ग्लोबल लीग होगा जो संभवत: 2017 के अंतिम महीनों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार लीग में फ्रेंचाइजी के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोगार्ट ने इस सप्ताह दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बैठक की जिसमें उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
नई लीग के नियम के अनुसार फ्रेंचाइजी के संभावित मालिक को अपनी टीम खरीदने का मकसद और संभावित बोली बतानी होगी। सीएसए इसके बाद बोली की समीक्षा करेगी और टीम मालिक के नाम की घोषणा करेगी। यह पूरी प्रक्रिया तीन मार्च तक चलेगी।
नेनजानी ने एक बयान में कहा, “हमारा मकसद दक्षिण अफ्रीका में टी-20 को नया आयाम देना है जिससे देश में क्रिकेट को उर्जा मिले” उन्होंने कहा, “आईसीसी, बोर्ड सदस्यों से हमें अपनी रणनीति पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।”
लोगार्ट ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा, “शुरुआती प्रतिक्रिया से पता चलता है कि ग्लोबल लीग में पूरे विश्व की अच्छी खासी रुचि है।”
उन्होंने कहा, “यह नई टी-20 लीग दक्षिण अफ्रीका और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में निवेश के लिए बेहतरीन मौका है। हम इस लीग में स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के आने से काफी उत्साहित हैं।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS