पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव की 40 सीटों के लिए मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से हो गई है. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर सुबह 7 बजे ही मतदान के लिए पोलिंग स्टेशन पहुंच गए और अपना वोट डाला. सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई.
वोटिंग के बाद पर्रिकर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि इतनी संख्या में लोग वोटिंग के लिए निकले हैं. गोवा हमेशा से वोटिंग को लेकर जागरूक रहा है और लोग काफी उत्साही हैं.
गोवा विधानसभा चुनाव
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत 85 प्रतिशत से पार चली जाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2/3 बहुमत से जीतेगी.
पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 4 फरवरी को मतदान होने के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.
इन पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को नोटबंदी के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि गोवा का चुनाव इस बार काफी खास है. दिल्ली में कामयाबी के बाद आम आदमी पार्टी ने यहां पर चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. गोवा के चुनाव में आप पार्टी और बीजेपी के बीच में अच्छा मुकाबला चलेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS