करण जौहर बॉलीवुड कि दुनिया में नामी गिरामी डायरेक्टर्स में से एक है इनकी फिल्म्स जब भी हिंदी सिनेमा के पर्दों पर आई हमेशा धमाल ही मचा के आई .
क्यों नहीं करना चाहते करण ईद पर मूवी रिलीज़ ?
करण जौहर का कहना है की वो कभी भी ईद के मौके पर अपनी मूवी नहीं रिलीज़ करना चाहते क्युकी फैन्स हमेशा ईद पर सलमान का ही इंतेज़ार करते है . लम्बे समय से सलमान ईद पर धमाकेदार एंट्री देते आ रहे है. ईद का यह मौक़ा मानो सलमान के लिए ही फिक्स कर दिया गया हो . अब इसे करण की मजबूरी समझे या उनका डर जिससे वो कभी भी ईद पर अपनी मूवी रिलीज़ नहीं करना चाहते .
करण जौहर का कहना है कि ईद का ये मौक़ा सलमान ने अपने लिए चुन रखा है. बॉलीवुड कि खान तिकड़ी सलाम आमिर ओर शाहरुख़ ने त्यौहारों पर अपनी फिल्मो कि रिलीज़ के लिए कब्ज़ा किए हुए हैं
जहा सलमान अपनी फिल्म ईद के आस पास रिलीज़ करते है तो शाहरुख़ की फिल्म दिवाली के मौके पर थियेटर में दस्तक देती है. आमिर क्रिसमस के मौके पर अपनी फिल्म को रिलीज़ करना पसंद करते है.
फिल्म बद्रीनाथ कि दुल्हनिया के ट्रेलर की लॉन्चिंग पर करण ने कहा की मै ईद के मौके पर अपनी फिल्म को रिलेज़े करना कभी नहीं पसंद करता क्युकी वो मौक़ा सलमान के लिए फिक्स हो चुका है तो मै अपनी फिल्म्स ऐसे मौके पर रिलीज़ करता हु जब फिल्म अच्छा बिज़नस कर सके .
उन्होंने कहा की फिल्म को रिलीज़ करने से पहले हमे दूसरी फिल्मो कि रिलीज़ पर भी ध्यान देना होता है और भी कई बाते होती है जिनका हमे ख़ास ख़याल रखना पड़ता है .फिल्म की तारीक बेहद चुनौती पूर्ण होती जा रही है और हमे उस पर काफी माथापच्ची करनी पडती है
इसे के साथ करण ने एक और बात का खुलासा किया की वो ‘दुल्हनिया’ सीरीज कि तीसरी फिल्म भी बनायगे पर यह वो तब ही फाइनल करेगे जब ‘बद्रीनाथ कि दुल्हनिया’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनस करेगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS