मुंबई। करण जोहर ने अपने करीबी दोस्त और मशहूर फैशन डिज़ाइनर, मनीष मल्होत्रा के बर्थडे पर एक शानदार पार्टी होस्ट किया। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आये। इन सितारों में करिश्मा कपूर और वरुण भी शामिल थे।
इन् सितारों कि कई तस्वीरें सोशल साइट्स पर वायरल हुई। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फोटो करिश्मा कपूर और वरुण की है। इसमें वरुण और करिश्मा एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं और काफी शानदार लग रहे हैं। इस फोटो को सोशल साइट्स पर काफी पसंद किया जा रहा है।
जुड़वा 2 में नज़र आयेंगे वरुण
फोटो का सुर्ख़ियों में रहने की असल वजह ‘जुड़वा 2’ है। इस फिल्म में डेविड धवन अपने बेटे वरुण को कास्ट करेंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फिल्म में करिश्मा और सलमान भी स्पेशल एपियरेंस में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि ‘जुड़वा’ में सलमान के साथ करिश्मा और रंभा की जोड़ी देखने को मिली थी।
जुड़वा में सलमान डबल रोल में नजर आए थे और यह फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। अब ‘जुड़वा 2’ बनाने की तैयारी है, जिसमें डेविड धवन के बेटे वरुण लीड रोल निभाएंगे और उनके साथ तापसी पन्नू व जैकलिन फर्नांडिस के रोमांस करने की चर्चा है। वहीं अगर दर्शकों को सलमान के साथ करिश्मा नजर आ जाएंगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS