सिडनी। पूर्व टेस्ट स्टार माइकल हसी ने भारत दौरे के लिए तैयार आस्ट्रेलियाई टीम से कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ छींटाकशी न करे तो ही बेहतर है क्योंकि ऐसा करना उसे महंगा पड़ सकता है।
माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोहली को लेकर दी सलाह
माइकल हसी ने कहा कि विराट कोहली के खिलाफ अगर छींटाकशी हुई तो वह उलटे आस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकती है क्योंकि वह दबाव के बीच अच्छा खेलने के लिए मशहूर हैं।
आस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2013 में संन्यास लेने वाले हसी ने कहा कि अगर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली के खिलाफ छींटाकशी की तो यह उन्हें भारी पड़ सकता है क्योंकि वह सही मायने में योद्धा हैं।
उन्हें दबाव और प्रतिस्पर्धा पसंद है और पिच पर दबाव की स्थिति में वह बेहतर खेल दिखाते हैं। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS