देहरादून: जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें हरीश रावत ‘बाहुबली’ के अवतार में दिख रहे हैं। वीडियो में हरीश रावत कन्धों पर उत्तराखंड को उठाते हुए देखे जा सकते हैं।
उत्तराखंड के रक्षक और तारणहार बने हरीश रावत
हरेश रावत के इस इस वीडियो का शीर्षक दिया गया है ‘सेवियर… द बिगिनिंग’। इस वीडियो में एक तरह से हरीश रावत को उत्तराखंड के रक्षक और तारणहार के रूप में दर्शाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस वीडियो को किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जारी किया है।
इस वीडियो को लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस का बखान है, वहीं, दूसरी तरफ विरोधी दलों को सहमा और अचरज से भरा दिखाया गया है। इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विजय बहुगुणा सरीखे दिग्गज नेताओं को भी रावत के इस परक्रम को देखकर आश्चर्य में डूबे दिखाया गया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है। क्योंकि इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी दिखाया गया है। अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि इस वीडियो के बाद किसका फायदा होता है किसका नुक्सान।
Facebook
Twitter
Google+
RSS