आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद आज सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना दूसरा रोड शो ताज नगरी आगरा में कर रहे हैं। अखिलेश-राहुल का ये रोड शो आगरा नॉर्थ से होते हुए आगरा साउथ जाएगा। दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, भगवान टॉकीज, दीवानी चौराहा, सुर सदन, सेंट पीटर्स कॉलेज, हरीपर्वत चौराहा, आगरा कॉलेज, छिपीटोला मोड़ होते हुए छिपीटोला चौराहा पहुंचेगा।
अखिलेश को भरोसा बनेगी उनकी सरकार
अपने विकास कार्यों का दावा करने वाले अखिलेश का मानना है कि यूपी की जनता को उनपर पूरा भरोसा है और इस बार के विधानसभा चुनाव में वे फिर से बहुमत की सरकार बनाने वाले है। इससे पहले आगरा के बाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह 15 लाख रुपये नहीं तो कम से कम 15 हजार रुपये ही लोगों के खाते में डलवा दें। मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सभी लागों के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था।
अखिलेश ने मोदी पर जमकर साधा निशाना
मोदी के ‘अच्छे दिन’ लाने के वादे का उपहास करते हुए उन्होंने लोगों से पूछा कि किसी ने अच्छे दिन देखे हैं तो बताएं। अखिलेश ने कहा कि अब बसपा भी विकास की बातें करने लगी है। उनका बैठा हुआ हाथी खड़ा नहीं हुआ है और जो खड़ा था, वो अभी तक बैठा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है। प्रदेश में विकास करने वाली सपा सरकार की सत्ता में वापसी से ही उत्तर प्रदेश का पिछड़ापन दूर होगा। आगरा के बाह क्षेत्र का विकास करना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी।
फिरोजाबाद में नसीरपुर की जनसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अब साइकिल हैंडल को हाथ से पकड़ने से तेजी से दौड़ रही है। कांग्रेस से 105 सीटों के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि हमने बड़े दिल से दोस्ती की है, कंजूसों से दोस्ती नहीं की है। उन्होंने अमर सिंह को लेकर कहा कि बाहरी लोगों के कारण हमें कठोर फैसला लेना पड़ा है। वे पार्टी में उथल पुथल मचा रहे थे। वहीं, एक बार फिर से नेताजी पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने नेताजी का और सम्मान बढ़ेगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS