मुंबई। बिग बॉस सीज़न 10 के विनर मनवीर गुर्जर एक के बाद एक मुश्किल में फंसते जा रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही पहले उनकी शादी का वीडियो सामने आया है। उसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें वो गालियां देते नज़र आ रहे हैं और अब नोएडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 के तहत उनपर केस फाइल कर दिया गया है।
मनवीर गुर्जर ने गाली वाले वीडियो के लिए मांगी माफी
अब मनवीर अपनी इमेज़ साफ करने की कोशिश में जुटे हैं और अपनी हर गलती के लिए माफी मांग रहे हैं। दरअसल, मनवीर जब नोएडा पहुंचे उस समय लोगों की काफी भीड़ थी, जिसकी वजह से वहां हंगामा भी हो गया। ट्रैफिक जाम होने की वजह हालात संभालना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया था, जिसकी वजह से मनवीर के खिलाफ मामला दायर किया गया है। पूछताछ के लिए मनवीर को बुलाया जाएगा। वहीं अपनी गाली वाले वीडियो के लिए मनवीर ने माफी मांगी है और कहा है कि ये वीडियो चार महीने पुराना है और वो अपने दोस्तों के साथ थे।
मनवीर ने माना कि वो शादीशुदा हैं
अब अगर बात करें शादी वाले वीडियो की तो मनवीर ने स्वीकारा है कि वो शादीशुदा हैं। हाल में दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के बारे में बिग बॉस के घर के अंदर बात नहीं की तो उन्होंने कहा- उसकी जरुरत ही नहीं पड़ी यार, जरूरी थोड़ी होता है की हर टैग बताना पड़े, लो सब चलता है।
इसके बाद मनवीर ने कहा- 105 दिन में ना वहां, अंदर पहले दिल घुसते ही बुद्धि एकदम भ्रष्ट, बंध जाता है, ना तो गाने याद रहेंगे, ना नंबर याद रहेंगे, ना किसी का नाम याद रहेगा, जो भाई आपके सामने है वो याद रहेगा। 14 आदमियों के साथ हो आप अंदर, जिन्हें आप जानते नहीं हो, ठीक है, उनके साथ जिंदगी जीना, घरवालों को भूल के जीना पड़ता है, तो वो मैं जी के आया हूं, अब याद करुंगा ना आके यहां। लेकिन फिर क्यों एक इंटरव्यू में मनवीर की भाभी ने कहा था कि उन्हें घरेलू बहू चाहिए। इतना ही नहीं उनकी मां ने शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनका बेटा शादीशुदा नहीं है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS