नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस का निजाम बदलने से कई फेर बदल होने की संभावना जताई जा रही है। अमूल्य पटनायक के पुलिस आयुक्त बनने से उनके ही बैच के सीनियर आइपीएस अजय कश्यप क्या अब विशेष आयुक्त यातायात पद पर बने रहेंगे अथवा दिल्ली पुलिस छोड़कर सेंट्रल डेपुटेशन पर जाएंगे।
इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं। उधर पद्भार संभालने के दूसरे दिन बुधवार को नए पुलिस आयुक्तअमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त एडमिन का पद खत्म कर विशेष आयुक्त मुख्यालय में मर्ज कर दिया है।
आयुक्त के इस फैसले से अब दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्तमुख्यालय को ही एडमिन (गोल्फ-2 यानी आयुक्तनंबर-2) माना जाएगा।
दरअसल, अमूल्य पटनायक व विशेष आयुक्त यातायात का काम देख रहे अजय कश्यप दोनों 1985 बैच के आइपीएस हैं।
ऐसे में अजय कश्यप अपने बैचमेट के अधीनस्थ काम करेंगे अथवा नहीं, यह उनपर निर्भर करेगा। दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त यातायात बड़ा पद माना जाता है, लेकिन पिछले एक साल में इस पद पर आए दो अधिकारी बदल दिए गए।
पटनायक ने तीन विशेष आयुक्तों की जिम्मेदारी बढ़ा दी। विशेष आयुक्त जनरल एडमिनिस्ट्रेशन पद पर तैनात टीएन मोहन को अगले आदेश तक विशेष आयुक्त मुख्यालय व विशेष आयुक्तविजिलेंस का काम भी देखने को कहा गया है।
विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच मोहम्मद ताज हसन को भी लीगल सेल व सीएनटी ब्रांच की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आम्र्ड फोर्स के विशेष आयुक्त आरएस कृष्णैया को ट्रेनिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS