बागपत: विधानसभा क्षेत्र बागपत के पिलाना गांव में आयोजित जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता व पूर्वांचल के सांसद मंहत योगी आदित्यनाथ अपने विवादित तीखे बोल से बाज नहीं आये और बोले कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश कहीं कश्मीर न बन जाये, इस बात की चिंता केवल और केवल भाजपा को ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के जंगल व गुंडाराज से मुक्ति दिलाने में केवल भाजपा ही सक्षम है।
योगी ने सपा-बसपा पर निकाली भड़ास
आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो बागपत क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास और असामाजिक शक्तियों का दमन होगा। यहां रालोद के गढ़ बागपत में आयोजित जनसभा में योगी ने मुख्य रूप से सपा-बसपा पर भड़ास निकाली। दोनों पर विशेष जाति व समुदाय के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विशेष रूप से एक समुदाय के पलायन कराने की जिम्मेदार समाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में शान्ति और अमन स्थापित करना चाहती है और यह तभी सम्भव है, जब समाज का प्रत्येक वर्ग भाजपा को मजबूत बनाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो दिल्ली से शामली- मुजफ्फरनगर तक मेट्रो ट्रेन चालू होगी और दिल्ली एनसीआर से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का रास्ता खुलेगा। उन्होंने प्रदेश में किसानों की आत्महत्या, शिक्षा, बेरोजगारी, किसानों का गन्ने का भुगतान न होना आदि का जिम्मेदार सपा को बताया। वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन के दौरान रालोद जिन्दाबाद व चौधरी अजित सिंह जिन्दाबाद के नारे भी लगाये गए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS