मुम्बई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और सुकन्या पारिदा चोट के कारण सात से 21 फरवरी तक कोलम्बो में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगी।
झूलन गोस्वामी और सुकन्या पारिदा की जगह सोनी और मानसी को मिली जगह
झूलन गोस्वामी की जगह सोनी यादव को टीम में जगह मिली है जबकि पारिदा की जगह मानसी जोशी टीम में ली गई हैं। इससे पहले स्मृति मंधाना के स्थान पर मोना मेसराम को टीम में जगह दी गई थी। मंधाना चोट के कारण क्वालीफायर से बाहर हो गई हैं।
पांचवीं वरीय भारतीय टीम को ग्रुप-ए मे श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और थाईलैंड के साथ रखा गया है। भारत को पांच फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ अभ्यास मैच खेलना है और फिर सात फरवरी को उसे श्रीलंका के साथ अपना पहला ग्रुप मैच खेलना है।
क्वालीफायर के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है :
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, मोना मेसराम, त्रिशुरकामिनी एमडी, वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा, शिखा पांडेय, सोनी यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS