बठिंडा : कांग्रेस प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी के रोड शो के दौरान एक कार में रखे प्रेशर कुकर में हुए बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दस घायल हो गए। मृतकों के चीथड़े उड़ जाने से उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
घायलों में अधिकांश की उम्र 14-15 साल है| जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जस्सी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत सिंह राम रहीम के समधी हैं। रोड शो खत्म होते ही हुए धमाके में वह बाल-बाल बच गए हैं।
उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किमी तक सुनाई दी। चुनाव प्रचार के दो दिन बाकी हैं। धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत है।
मौड़ मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी मंगलवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे मौड़ मंडी के ट्रक यूनियन व किरण अस्पताल के बीच रोड शो संपन्न करके अपने दफ्तर की ओर चले ही थे तभी एक मारुति जेन कार (पीबी 05सी 8973) में रखे प्रेशर कुकर में जोरदार धमाका हुआ और अफरातफरी मच गई।
मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। जस्सी के कमांडो दस्ते में तैनात आंध्र प्रदेश निवासी सीआरपीएफ के जवान राम बाबू सहित करीब दस लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ब¨ठडा लाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसी घनश्याम थ्योरी व एसएसपी स्वपन शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एसडीएम लतीफ अहमद ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मारुति जेन कार में रखे प्रेशर कुकर में बम रखकर विस्फोट किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूरी योजना के तहत उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। दो दिन पहले से ही उक्त स्थान पर रोड शो करने की तारीख तय की गई थी। इसके बाद पुरानी जेन कार में प्रेशर कुकर में बम रखकर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ब्लास्ट किया गया।
हालांकि एसएसपी से जब पूछा गया कि क्या यह आतंकी कार्रवाई है तो उन्होंने कहा कि अभी हम कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि जांच जारी है। एसएसपी ने बताया कि जांच में कार का नंबर जाली पाया गया है। बठिंडा से कांग्रेस उम्मीदवार हरमंदर सिंह जस्सी के रोड शो में धमाके में चार लोगों की मौत हो गई|
Facebook
Twitter
Google+
RSS