मुंबई। हाल ही में बिग बॉस 10 के विनर बने मनवीर गुर्जर को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। खुद को सिंगल बताने वाले मनवीर शादीशुदा निकले, इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि मनवीर पांच साल की बेटी के पिता भी हैं। सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दूल्हे की पोशाक में नजर आ रहे हैं।
मनवीर गुर्जर और नितिभा कौल के बीच नजदीकियां देखने को मिली
मनवीर का ये वीडियो उनके विनर बनने के तुरन्त बात ही सामने आ गया। पूरे सीज़न में मनवीर ने खुद को सिंगल बताया और घर में मौजूद भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और नितिभा कौल के साथ उनकी नजदीकियां देखने को मिली। सिर्फ मनवीर ही नहीं उनके घरवालों ने भी इस बात को छुपाया। मनवीर की फैमिली मेंबर्स ने भी कई इंटरव्यू दिए, लेकिन उन्होंने भी शादी वाली बात किसी को नहीं बताई। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो मनवीर और उनके घर वाले ही जानें। लेकिन अगर इस बात में जरा भी सच्चाई है तो ये चैनल वालों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
बानी को पहले से पता था मनवीर का ये सच
बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके गौरव चोपड़ा ने बताया कि मनवीर ने एक बार बातों- बातों में बानी को अपनी बेटी के बारे में बताया था लेकिन फिर बाद में बात बदल दी और कहा कि वो मजाक कर रहे थे।
मनवीर नोएडा के एक छोटे से गांव अगाहपुर के रहने वाले हैं। उनका यह गांव सेक्टर-41 के पास में है। 29 जनवरी को हुए बिग बॉस 10 के ग्रांड फिनाले में उनका मुकाबला वीजे बानी के साथ था लेकिन मनवीर ने 40 लाख कैश और ट्रॉफी के साथ विनर का खिताब अपने नाम किया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS