अब अगर आप अपना काम करते करते परेशान हो चुके हैं तो आप की परेशानी जल्दी दूर हो जोयेगी। लेकिन मदद करने वाले इस बार कोई इंसान नहीं बल्कि रोबोट होंगे।
कुछ अंतररष्ट्रीय तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ऐसे रोबोट की सेना तैयार करने में जुटी है, जो बुजुर्गो की सेवा में तैनात रहेंगे। जापान और यूरोपीय संघ की 20 लाख पाउंड की इस परियोजना में तैयार किए जा रहे रोबोट सांस्कृतिक और संवेदनशील होंगे।
मिली हुई जानकारियों के अनुसार यह मशीन मेन तीन साल के अन्दर तैयार हो जायेंगे। परियोजना से जुड़े जानकारों के मुताबिक इंसानों जैसे दिखने और उनके जैसे तौर-तरीके जानने वाले इन रोबोटों को पेप्पर रोबोट कहा जा रहा है।
ये बुजुर्गो को दवाएं देने, पानी पिलाने और उनकी रोजमर्रा जरूरत के कई कामों में मदद करेंगे। इनसे बुजुर्गो के लिए बनाए गए केयर सेंटर, आवासों व आश्रमों पर दबाव कम होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
संवेदनशील बनाने की पूरी तैयारी
ब्रिटेन की मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी और बेडफोर्डशर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता इन मशीन मेन को संवेदनशील बनाने में जुटे हुए हैं। प्रोजेक्ट में शामिल प्रोफेसर आइरीना पैपेडोपूलस कहती हैं, बढ़ती उम्र के साथ सेहत से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं।
ऐसे में उम्रदराज लोगों को हर समय किसी ऐसे साथ की जरूरत होती है, जो उनकी दवाओं और खानपान का ध्यान रख सकें। यह नायाब रोबोट आप को फिल्मो में दिखने वाले रोबोटो की तरह काम करते दिखाई देगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS