आखिर आ ही गयी फैसले की घडी , आज पूरे देश की नजर वित्त मंत्री अरुण जेटली के पिटारे पर टिकी है। उम्मीदें हैं कि वित्त मंत्री बजट में ऐसे एलान करेंगे जिससे हम सब के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है ।
बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बढ़ोतरी
सूत्रों से टैक्स और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी कुछ नयी चीज़े सामने आई है , बाजार को वित्त मंत्री से क्या सौगात मिल सकती है , कृषि क्षेत्र की हालत सुधारने के लिए क्या बड़े बदलाव होंगे , डिजिटल दुनिया में क्या होगा नया और रेल बजट जो इस बार आम बजट के साथ पहली बार पेश होने वाला है उसके लिए क्या अहम एलान हो सकता है !
वित्त मंत्री के पिटारे में आम आदमी के लिए क्या ख़ास हो सकता है ! इस बार बजट में टैक्स छूट बढ़ाने पर विचार हो सकता है, लेकिन टैक्स स्लैब की निचली सीमा में बदलाव नहीं होगा। आईटी एक्ट के सेक्शन 87ए में छूट का दायरा बढ़ेगा। होम लोन ब्याज पर इनकम टैक्स छूट बढ़ेगी और 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मुमकिन है। हालांकि आम आदमी के लिए कुछ दिक्कतें भी सामने आने की आशंका है।
रेल बजट को लेकर लोकलुभावन घोषणाओं की संभावना फिलहाल तो अभी नहीं है और साथ ही नई ट्रेनों के एलान के आसार भी कम हैं। रेलवे के लिए सुरक्षा और रेल की गति बढ़ाने पर फोकस होगा।
अगर बात की जाए रूरल इंडिया यानी ग्रामीण और गरीब भारत की तो सोचने वाली बात है की वित्तमंत्री के ब्रीफकेस में उनके लिए क्या होगा। मनरेगा के बजट में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बजट में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। फसल बीमा, सॉइल हेल्थ कार्ड और इनाम पर फोकस रहेगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS