लखनऊ: धरती के ख़त्म होने की खबर तो कई बार आ चुकी है लेकिन हर बार यह खबर एक अफवाह बनकर रह गई है। इसी बीच एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि आज से 18 दिन बाद 17 फरवरी को धरती पूरी तरह से नष्ट हो जायेगी। कई साल पहले ही नष्ट हो चुके अन्तरिक्ष गृह निबिरू के अवशेष की एक चट्टान धरती से टकरा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर धरती को नष्ट होने से कोई भी नहीं बचा सकता।
धरती से टकराने वाला है बहुत बड़ा चट्टान
एक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि निबिरू गृह की ये चट्टान धरती से टकराकर तबाही मचाने वाली है। हालांकि इस खबर को आधिकारिक या वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन खबर की वजह से अटकलों का बाजार ख़ासा गर्म है।
अंतरिक्ष के विशेषज्ञ डयोमिन डेमिर जखरोविच का कहना है कि यह निबिरू गत अक्टूबर में सूर्य का चक्कर लगा रहा था लेकिन अब वहां से निकल चुका है। बताया जा रहा है नासा को इस बात की जानकारी है लेकिन वह इस तथ्य को छुपा रहा है।
जखरोविच ने बताया कि यह चट्टान पृथ्वी के लगभग ढाई किमी के दायरे से यदि गुजरे तो अधिक समस्या नहीं है। लेकिन यदि यह धरती के भीतर तक आ गई तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। ऐसा होने पर परिणाम भयावह हो जाएंगे जो सुनामी या विशाल तूफान के रूप में सामने आ सकते हैं और इसका गंभीर परिणाम होगा कि कई शहर तबाह हो जाएंगे।
गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में भी इसी तरह की अफवाहें सामने आई थीं कि कोई अज्ञात पिंड पृथ्वी से टकराने वाला है। दूसरी ओर, नासा ने फिलहाल ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है। पांच साल पहले नासा ने कहा था कि ये सब कोरी अफवाह है। इनका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS