क्या बीतेगी उस माँ पर जब उससे ये कहाँ जायेगा कि आप साबित कीजिए की आप स्तनपान कराती है. ये बात सिर्फ़ कहीं जाने वाली नहीं बल्कि एक सच्ची बात है. जब तीन साल के बच्चे और सात माह के एक नवजात की मां गायत्री बोस ने इस परेशानी को सहा.जर्मनी के के फ़्रंकफ़र्ट एयरपोर्ट पर सिंगापुर में रहने वाली भारतीय मूल की एक महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. जिसमे जर्मन पुलिस ने ये कहाँ की आप स्तनपान कराती है. इसको साबित करनेलिए अभी हमारे सामने तो स्तनपान प्रक्रिया के लिए बोला. .
इस मामले में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसके साथ ऐसा करने के लिए आरोप लगया है.
क्या थी गायत्री के साथ बदसलूकी की पूरी कहानी?
एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर गायत्री ने बताया , “एयरपोर्ट पर पुलिस को मेरे ऊपर संदेह था क्योंकि मेरे पास ‘ब्रेस्ट पंप’ था, लेकिन मैं अपने नवजात के बगैर यात्रा कर रही थी. पुलिसकर्मियों ने मुझसे पुछा की क्या तुम स्तनपान कराती हो ? मेरा बच्चा कहाँ है? उसके बाद मेरा पासपोर्ट ले लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए महिला पुलिस अधिकारी मुझे कमरे में ले गई. कमरे ने उसने मुझसे ब्लाउज खोलकर स्तन दिखाने के लिए बोला. वह चाहती थी कि मै स्तन को थोड़ा दबाकर दिखाऊं. मैंने ऐसा कर तो दिया पर मै सदमे में थी. इसके बाद उन्होंने मेरा पासपोर्ट लौटा दिया फिर पंप ले जाने और पेरिस की फ्लाइट पकड़ने की इजाज़त दी”.
इसके बाद मैंने उनसे कहा, “यह किसी के साथ व्यवहार का तरीका नहीं है. क्या आप जानते ही कि आपने मेरे साथ क्या किया है, आपने मुझे अपने स्तन दिखने के लिए मजबूर किया है”.
ये सच में बहुत ही शर्मनाक हादसा था. जिसने उस महिला के साथ हर महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाई है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS