नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं. खूब ट्वीट करते हैं. लेकिन हाल में उन्हें नेटवर्क ने काफी परेशान किया है.
बिग बी वोडाफ़ोन इस्तेमाल करते हैं. अचानक उनके मोबाइल नेटवर्क में परेशानी हो गयी. हुआ ये कि उनके मोबाइल से मैसेज सेंड नहीं हो रहे थे.
जो मैसेज वह कर रहे थे, वे उन्हें ही वापस आ रहे थे. परेशान होकर उन्होंने वोडाफ़ोन को ट्वीट किया.
उनके ट्वीट करते ही वोडाफ़ोन कंपनी हरकत में आई. उनके नेटवर्क की समस्या को दूर करने में उनकी मदद की. प्रॉब्लम सॉल्व होने के बाद महानायक ने वोडाफ़ोन का शुक्रिया अदा किया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS