इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सबसे चहते क्रिकेटर शाहिद अफरीदी मैदान पर अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वनडे क्रिकेट में अपनी टीम के लिए सबसे तेज शतक जड़ चुके अफरीदी किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह जिस वजह से चर्चा में हैं, उसे जानने के बाद सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं दुनिया का हर शख्स उनपर गर्व किये बिना नहीं रह पायेगा।
शाहिद अफरीदी ने 25 कैदियों को छुड़ाने का किया फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मानवता के हित में एक बड़ा ही सराहनीय कदम उठाया है। अफरीदी दुबई की जेलों में छोटे-मोटे वित्तीय अपराधों के लिए सजा कट रहे अपने देशवासियों को छुड़ाने के लिए आगे आये हैं। इसके लिए वह 21 हजार डॉलर देने को राजी हुए है।
दुबई पुलिस ने कहना है कि शाहिद अफरीदी जब इन कैदियों का जुर्माना भर देंगे तो उसके बाद पाकिस्तान के 25 कैदियों को दुबई की जेलों से छोड़ दिया जाएगा। खलीज टाइम्स ने दुबई पुलिस के मानवाधिकार के महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद अल मुर्र के हवाले से कहा कि अफरीदी ने छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के दोषी कैदियों की रिहाई के लिए भुगतान की पेशकश की है।
पुलिस ने बताया कि कैदियों की रिहाई के लिए अफरीदी 80,000 दरहम (21,781 डॉलर) का भुगतान करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार अफरीदी ने दुबई पुलिस से कहा है कि वह अधिक कैदियों की रिहाई में मदद के लिए अगली बार दो लाख दरहम का भुगतान करेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS