बिजनौर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए जिले की आठों सीटों पर नामजदगी कराने वाले 120 उम्मीदवारों में से 14 के नामांकन पत्र विभिन्न खामियों के चलते खारिज कर दिए गए हैं। अब चुनाव मैदान में 106 उम्मीदवार रह गए हैं।
जांच में नजीबाबाद सीट पर पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार इरशाद के प्रस्तावकों की संख्या आठ थी। इसके अलावा नईमुद्दीन ने शपथ पत्र दाखिल नहीं किया था। साथ ही प्रस्तावकों का क्रमांक एवं भाग संख्या भी नहीं लिखी गई थी। इसी सीट पर नेशनल अमन पार्टी की उम्मीदवार राजेंद्र कौर के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के हस्ताक्षर नहीं थे। भारतीय हरित क्रांति पार्टी की उम्मीदवार आशा के नामांकन में लगाया गया प्रारूप 26 यानि शपथ पत्र पूर्ण नहीं था।
अब 106 उम्मीदवार रह गए हैं मैदान में
उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी से गोविंद सिंह ने भी शपथ पत्र खाली छोड़ रखा था। इन पांचों के पर्चे निरस्त कर दिए गए हैं। अब इस सीट पर 13 उम्मीदवार बचे हैं। चांदपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीनत परवीन का पर्चा निरस्त हुआ है। इनका नामांकन पत्र अपूर्ण था। अब इस सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बिजनौर विधान सभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल कादिर के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर नहीं थे। इसके अलावा निपेंद्र सिंह के शपथ पत्र भी हस्ताक्षर नहीं थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS