लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लोपेज आज भले ही अपने लिए महंगी चीजें खरीद सकती हैं, लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्होंने फटे हुए जूते पहन कर अपने दिन काटे हैं। लोपेज अपनी पीढ़ी की बहुत सफल अभिनेत्री और गायिका हैं और उनके पास 30 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। हालांकि, लोपेज अपने गरीबी के दिनों को नहीं भूली हैं।
जेनिफर लोपेज बोलीं, मैंने अपने बचपन नें फटे हुए जूते भी पहने हैं
गियुसेपे जानोती के साथ साझेदारी कर लोपेज ने जूतों की एक नई श्रृंखला निकाली है। हालांकि, न्यूयार्क को पास द ब्रोंक्स में पली-बड़ी लोपेज ने अपने बचपन के दिनों में गरीबी देखी है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, लोपेज ने कहा, “मैंने अपने बचपन नें फटे हुए जूते भी पहने हैं। इसलिए, यह मेरे लिए बेहद खास बात है कि मैं गियुसेपे जैसे कलाकार के साथ जूतों की एक नई श्रृंखला जारी कर रही हूं।”
लोपेज का कहना है कि उन्होंने अपनी दो बहनों के साथ बचपन के दिनों में अपना कमरा भी साझा किया है। उन्होंने कहा, “मेरा परिवार मेरी स्थिरता है। जब आप जूतों के बारे में सोचते हैं, तो आप अपनी जमीन से जुड़े रहने के बारे में भी सोचते हैं। मेरा इसके साथ एक संपर्क है।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS