लंदन| स्पाइस गर्ल बैंड की पूर्व सदस्य गेरी हॉर्नर ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है और वह 44 की उम्र में गर्भधारण कर पाने को अपनी खुशनसीबी समझती हैं। गेरी ने पिछले सप्ताह अपने पति क्रिश्चियन के बेटे मोंटेग जॉर्ज हेक्टर होर्नर को जन्म दिया है।
गेरी हॉर्नर ने की अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा
‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, द टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में गेरी हॉर्नर ने अपनी दूसरी गर्भावस्था के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने स्वाभाविक गर्भधारण और प्रसव में सक्षम होने की खुशी और योग के माध्यम से कठिन समय से निपटने पर भी चर्चा की।
गेरी हॉर्नर ने कहा कि मैं 44 की उम्र में स्वाभाविक रूप से गर्भधारण कर खुद को भाग्यशाली समझती हूं। मुझे लगता है कि यह चमत्कार है। मैं भी दूसरों की तरह इस बात से दुखी हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं हर दिन खुद को यह याद दिलाती हूं कि यह एक बहुत बड़ा उपहार है।
गेरी की उनके पूर्व साथी सैचा गरवैसी से 10 साल की एक बेटी ब्लूबेल भी है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS