सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का विरोध किया है। मुलायम ने कहा कि वह युपी में सपा का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन की जरूरत नहीं थी।
समाजवादी पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ सकती थी। मुलायम ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लिए गठबंधन का सहारा लिया। मुलायम ने कहा, यूपी में सपा अकेले दम चुनाव लड़ने में सक्षम थी। उन्होंने कहा, वे समझौते के खिलाफ हैं।
मुलायम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमारे जो नेता हैं जिनके टिकट कटे हैं वो अब क्या करेंगे? पांच साल के लिए तो मौका गंवा दिया।’
बता दें कि मुलायम और अखिलेश दोनों के बीच पार्टी में लिए जाने वाले निर्णय को लेकर अब भी मतभेद है। हालांकि, अखिलेश कांग्रेस के साथ शुरू से ही गठबंधन के पक्ष में थे, लेकिन मुलायम सिंह यादव गठबंधन का विरोध करते रहे हैं।
यही कारण है कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद मुलायम सिंह अखिलेश के किसी भी चुनावी कार्यक्रम में भाग नहीं लिए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS