काफी समय बाद राजीव गाँधी की हत्या से जुड़ा एक बड़ा और महत्वपूर्ण मामला सामने आया है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में हत्या होने से 5 साल पहले ही अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी।
यही कि अगर राजीव गांधी की हत्या हो जाती है तो क्या होगा/ ‘राजीव के बाद भारत…’ शीर्षक वाली 23 पेज की रिपोर्ट को मार्च 1986 में सीनियर सीआईए अफसरों के सामने रखा गया था। सीआईए ने हाल ही में इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया। हालांकि रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है। रिपोर्ट की सबसे पहली लाइन में कहा गया कि 1989 में कार्यकाल खत्म होने से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर कम से कम 1 बार हमला होगा, जिसके सफल होने की आशंका है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS