पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई दो फिल्में रईस और काबिल बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. दोनों फ़िल्मों ने धमाल मचा रखा है .
किंग खान की अदाकारी उनकी जिंदगी में खुशियों का पिटारा बनकर आई हैं. फिल्म ने भारत में 5 दिनों में 93.24 करोड़ का कारोबार किया . विदेशों में भी ये तेज़ी से कमाई कर रही है. गणतंत्र दिवस के समय रिलीज़ हुई यह फिल्म सलमान खान की ‘जय हो’ और अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ को अच्छी टक्कर देते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी. ये दोनों फिल्में भी गणतंत्र दिवस के ही दिन रिलीज़ हुई थी.
इसमें खूबसूरत पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान और ‘मांझी’ से लोगों के दिल में जगह बना चुके नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी शानदार काम किया है.
अब बात करते है काबिल की . ऋतिक ने एक बार फिर अपनी काबिलियत सबको दिखा दी है. एक अंधे का किरदार बखूबी निभाया है. ये उनकी और यामी की बेहतरीन एक्टिंग का ही नतीजा है कि इस फिल्म ने 5 दिनों में 67.46 करोड़ का कलेक्शन किया है.
काबिल ने अपने पहले दिन में 10.43 करोड़ और अपने पहले रविवार में 15.05 करोड़ का आकड़ा बनाया .साथ ही यामी गौतम के साथ ऋतिक की केमिस्ट्री को लोगों के द्वारा बेहद सराहा गया.
जहाँ रईस की कुल लागत 85 करोड़ आई थी, वहीं काबिल महज़ 60 करोड़ में बनी थी. यानि की साफ़ है कि काबिल और रईस के बीच में कांटे की टक्कर चल रही है.
ये तो थी अब तक दिनों की कमाई का आंकड़ा, उम्मीद है की आगे आने वाले दिनों में कमाई का आंकड़ा और भी बढेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS