15सप्ताह से चले आ रहे रियलिटी शो बिग बॉस 10 का सफ़र कल ख़त्म हो गया जिसमे मनवीर गुर्जर को विजेता बनाया गया . मनवीर कॉमनर्स की टीम की तरफ से घर में दाखिल हुए थे.ये नोएडा के अगाहपुर के रहने वाले है .
पुरस्कार के रूप में उन्हें ट्रॉफी और 40 लाख रुपये मिले. ग्रैंड फिनाले में जीत के बाद दरियादिली दिखाते हुए मनवीर ने 20 लाख रुपये शो के होस्ट सलमान खान की चैरिटी संस्था बींग ह्यूमन को दान में दे दिए.शो की लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी बानी जज पहली रनर अप रहीं, वहीं मिस इंडिया 2013 में फाइनलिस्ट रहीं लोपामुद्रा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
बिग बॉस ने विजेता की घोषणा से पहले आखिरी चार प्रतियोगियों को 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का मौका दिया.बिग बॉस की इस पेशकश को स्वीकार करते हुए मनु पंजाबी ने अपनी दावेदारी छोड़ दी.इसके बाद लोपामुद्रा वोटों के आधार पर बाहर हो गईं.
जबकि आखिरी मुकाबले में मनवीर ने वोटों के आधार पर बानी से बाजी मारी. ग्रैंड फिनाले के दौरान स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को छोड़कर बिग बॉस 10 के सभी प्रतियोगी मौजूद थे.
सलमान और रितिक ने अपना जलवा दिखाया : बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले में सितारों ने भी अपना जलवा बिखेरा। इसकी शुरुआत सलमान खान के डांस से हुई. शो में सलमान के साथ रितिक रोशन ने भी खूब रंग जमाया तो मौनी रॉय ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाया.चारों फाइनलिस्ट के परिवार वाले भी मेहमान बने.
मनवीर के विजेता बनने की खबर सुनते ही अगाहपुर में लोगो ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर और पठाखे जलाकर इस ख़ुशी का जश्न मनाया गया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS