बिजनौर। विधानसभा चुनाव के प्रचार में तेजी आना शुरू हो गई है। साथ ही उपेक्षा से खिन्न सपा नेताओं ने पार्टी छोडने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस क्रम में आज सबसे बड़ा झटका सपा प्रत्याशी व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान को लगा। ग्राम कुंडी केदारपुरा के प्रधान व प्रधान संध के ब्लॉक अध्यक्ष इंदजीत सिंह ने सपा छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।
सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए इंद्रजीत सिंह
इसके अलावा ग्राम हैजरी के यश कुमार, ग्राम मोहड़ा के सुभाष चौहान, ग्राम पूरनपुर के मनोज एवं ग्राम मिलक के प्रधान रवि कुमार ने भी समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इन ग्राम प्रधानों के भाजपा में शामिल होने को महज एक शुरूआत माना जा रहा है।
अनुमान है कि बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि व अन्य सपा नेता पार्टी छोड़घ्कर भाजपा व अन्य दलों में शामिल हो जाएंगे। अंसारी बिरादरी के प्रमुख नेता एवं सपा की स्थापना के समय से पार्टी में काम कर रहे मौहम्मद जावेद अंसारी, नासिर अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, फहीम अंसारी आदि पहले ही सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो चुके हैं।
जनसंपर्क में जुटे अशोक राणा
उधर, भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अशोक कुमार राणा ने अपना जनसम्पर्क अभियान तेज करते हुए आज ग्राम जैतरा में घर-घर जाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनसम्पर्क करते हुए जैतरा का विकास न होने पर क्षेत्रीय सपा विधायक मूलचन्द चौहान की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सपा के राज में खनन माफियाओं ने सड़को को बर्बाद कर दिया और नदियों का सीना चीर कर तबाही मचाई। उन्होंने कहा कि सपा के राज में जो कुछ हुआ है, वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि पापों का घड़ा भर चुका है।
इसे भी पढ़िए: शादी करने पर अड़ी रही युवती, नहीं माने तो प्रेमी के घर जाकर खाया जहर
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तो जगंलराज चल ही रहा है, लेकिन धामपुर विधानसभा क्षेत्र में तो हद ही हो गई है। उन्होंने कहा कि विपिन मेडिकल स्टोर के मालिक को सरेआम गोलियों से भून दिया गया, लेकिन आज तक कातिल नहीं पकड़े गए। उन्होंने कहा कि खुलासे के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया।
पुराना धामपुर में विदेश से लौटे अकील अंसारी को गोलियो से भून दिया गया। उसकी पत्नी व बच्चों को आज तक इंसाफ न मिल पाया है। उन्होंने कहा कि धामपुर व स्योहारा में इसके अलावा कई हत्याएं व डकैती की वारदातें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी वारदात का न तो खुलासा हुआ और न ही बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित रही।
Facebook
Twitter
Google+
RSS