अगर मैं कहूँ कि मोदीमय भारत में, मोदी के गढ़ गुजरात से ही एक ऐसे नेता हैं, जिनके पास ऐसा रिकॉर्ड है जो खुद मोदीजी भी नहीं छू पाए हैं.
क्या आप मानेंगे?
अगर मैं कहूँ कि ये नेता आईएसओ 9001:2008 प्रमाणित हैं, वो भी अपने काम के लिए? अरे वो सब तो छोड़ दीजिये, भारत में एक ऐसा जनसेवी नेता रह रहा है यही मानना मुश्किल है, मानेंगे? नहीं न? तो आगे पढ़िए?
हम बात कर रहे हैं चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल नाम के राय बहादुर की. गुजरात की एक सीट नवसारी से सांसद सीआर पाटिल साहब एक अकेले ऐसे राजनेता हैं, जिनके पास अपने ऑफिस पर सरकार की योजनाओं को जनता के लिए सबसे बेहतरीन रूप से अमल करने का आईएसओ 9001:2008 प्रमाणपत्र है.
कौन हैं सीआर पाटिल?

सीआर पाटिल
- महाराष्ट्र के जलगाँव में 1955 में जन्म.
- सूरत से पढाई कर 1989 में राजनीति से जुड़े
- 2014 लोक सभा में नवसारी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रिकॉर्ड 5.58 लाख वोटों से जीत दर्ज करी.
- संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चिखली गाँव की (नवसारी के पास) 1.5 साल में सूरत बदली.
सीआर पाटिल को कैसे मिला ये प्रमाण?
इंटरटेक मूडी नाम की एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने सीआर पाटिल के ऑफिस का एक ऑडिट किया था, जिसके बाद उनको संदीप विग (इंटरटेक मूडी के मंडलीय निर्देशक) ने सूरत में ये प्रमाणपत्र दिया.
इस प्रमाणपत्र की खासियत ये है कि इसे सीआर पाटिल के अलावा किसी दूसरे भारतीय राजनेता को नहीं दिया गया है, चाहें वो भक्तों के मोदी हों ये आम आदमी के मफलर-मैन. ये रिकॉर्ड सिर्फ पाटिल जी का है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS