नई दिल्ली– हमेशा से भारत को परेशान करने वाला मुद्दा पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर के एक नए राज से पर्दा उठा है। हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की ओर से हाल में सार्वजनिक दस्तावेजों से नयी बात पता चली है।
सामने आय है कि बांग्लादेश बनने के बाद भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर कब्जा करनेवाला था। बांग्लादेश अभियान पूरा होने के बाद अमेरिका ने सोचा था कि तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पश्चिम पाक पर हमले का आदेश दे सकती हैं।
अमित शाह का बयान, ‘राम मंदिर भी बनेगा और विकास भी होगा’
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की रिपोर्ट और भारत-पाक के बीच तनाव पर वाशिंगटन में हुई उच्चस्तरीय बैठकों के ब्योरे के मुताबिक, यह स्पष्ट था कि भारत की ओर से पश्चिम पाकिस्तान की सैन्य ताकत को तबाह करने की स्थिति से निपटने के लिए अमेरिका रणनीति तैयार करने में जुटा था।
पूर्वी पाकिस्तान में भारत की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर भारत-पाक के रिश्ते बिगड़ने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी ए. किसिंजर ने विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की थी। बहरहाल, वाशिंगटन में कुछ शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को लगा था कि भारत की ओर से पश्चिम पाकिस्तान पर हमला करने की संभावना बहुत कम है।
यूएस में बैन हुई इन 7 मुस्लिम देशों की एंट्री, ट्रंप सरकार ने लगाई रिफ्यूजी प्रोगाम पर रोक
पिछले हफ्ते सार्वजनिक हुआ था दस्तावेज : पिछले हफ्ते सीआईए ने करीब एक करोड़ 20 लाख दस्तावेजों को सार्वजनिक किया व भारत संबंधी खुलासों का ये दस्तावेज उन्हीं में शामिल है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS