पुणे। पुणे रेलवे पुलिस ने चेन्नई से मुंबई जा रही चेन्नई एक्सप्रेस से तीन लोगों को गिरफ्तार कर कर उनके पास से ढाई करोड़ रुपए के जेवरात बरामद किए। पुलिस को सोने की तस्करी से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस को तीन युवकों के सामान से ढाई करोड़ रुपये के सोने के जेवरात बरामद हुए। तीनों युवकों के नाम गोविंद प्रजापति, विपुल राव और प्रताप सिंह राव है।
तीनों युवक चेन्नई से मुंबई जा रहे थे। दरअसल रेलवे पुलिस ने 26 जनवरी के चलते रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी थी। इसी दौरान रेलवे पुलिस को तीनों युवकों के हावभाव से उन पर शक हुआ। पूछताछ करने पर युवक गोलमोल जवाब दे रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उनके सामान की तलाशी ली और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सोने के जेवरात देख पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने तीनों युवकों को फौरन हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधिकारी संजय सातव ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया कि प्लास्टिक के दो डिब्बो में भरे जेवरात वह मुंबई के एक व्यापारी को देने जा रहे थे। फिलहाल रेलवे पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है। वहीं आयकर विभाग और पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS