पटना: बिहार में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उनको कानून से भी खौफ नहीं है, बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना और पूर्णिया से जुड़ा हुआ है। अररिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अपराधियों ने अररिया जिले के हरिपुर कला पंचायत के सरपंच सत्येन्द्र कुमार यादव उर्फ सचिन (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अररिया में सरपंच की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि सचिन शुक्रवार रात बनमनखी से अपने घर लौट रहे थे तभी धरहरा मखनाहा नहर पुल पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सचिन बनमनखी के हृदयनगर में दो गुटों में जमीनी विवाद सुलझाकर लौट रहे थे। पंचायत ने जिसके विरोध में फैसला सुनाया था, वह पक्ष फैसला मानने को तैयार नहीं था।
यह भी पढ़िए: बिहार में दिनदहाड़े भाजपा विधायक पर फायरिंग, एक गिरफ्तार
इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पटना में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
उधर राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने पीरबहोर थाना के पास ही एक दवा कारोबारी को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना ठीक पीएमसीएच के पास घटी। घटना के तुरत बाद कारोबारी को तुरत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन सुविधाओं के अभाव में घायल को पटना के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल व्यवसायी का नाम अब्दुल रशीद अंसारी बताया जा रहा है, जो दवा का व्यवसाय करते हैं और पीएमसीएच के पास ही उनकी दवा की दुकान है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायी का अपने मकान मालिक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इससे घटना को जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, लेकिन अभी तक उसे घटना के कोई पुख्ता सुबूत हाथ नहीं लगे हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS