आगरा। कहते ही कि जिंदगी में कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपको हमेशा याद रखें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आगरा में बी.कॉम के छात्रों ने कुछ अजीब सा काम कर डाला। इन छात्रों ने कहीं पढ़ा था कि जिंदगी में कुछ ऐसा करो कि लोग तुम्हें गूगल पर सर्च करें, इसी धुन में छात्रों ने 18 फीट 11 इंच का अंडरवियर तैयार किया है।
अंडरवियर का वीडियो भी तैयार किया गया
दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा अंडरवियर है। वे इसे गिनीज बुक में दर्ज करवाने में जुटे हैं। इसके लिए अंडरवीयर का वीडियो भी बनाया है। शाहगंज निवासी अनीस और फैजल बी.कॉम के स्टूडेंट हैं और घर के पास एमए टेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ने मिलकर आठ घंटे में इस अंडरवियर को तैयार किया है। इस अंडरवियर को बनाने में पांच हजार की लागत लगी है।
फेसबुक पर पोस्ट देखकर आया ये आइडिया
अनीस ने बताया कि फेसबुक पर उन्होंने एक पोस्ट देखी जिसमें लिखा था “जिंदगी में कुछ ऐसा करो कि लोग तुम्हें गूगल पर सर्च करें।” इसको देखने के बाद कुछ अजब-गजब करने की इच्छा जागी। एक छत पर बड़ा सा अंडरवियर सूखते देख वर्ल्ड का सबसे बड़ा अंडरवियर बनाने का आइडिया आया। 8 फीट 11 इंच के इस अंडरवियर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है। गिनीज बुक को इस वियर की वीडियो और फोटोज भी भेज दी गईं है। अब वीडियो को इंग्लिश, फ्रेंच या रशियन लैंग्वेज में भेजने को कहा गया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS