मुंबई। रिएलिटी शो बिग बॉस अपने आख़िरी पड़ाव पर है। फिनाले में अब बस दो ही दिन बाकी हैं। इसी के साथ कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बिग बॉस 10 के विनर का नाम लीक होने की बात सामने आई है। बिग बॉस के निर्माता मनवीर गुर्जर को बिग बॉस सीजन 10 का विजेता घोषित कर सकते हैं। आम जनता और एक्स कंटेस्टेंट्स को भी यही लगता है।
मनवीर गुर्जर इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट है
हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आकर मनवीर को अपनी पॉपुलैरिटी महसूस करने का मौका मिला था। जब वो वोट मांगने के लिए पब्लिक के पास पहुंचे थे। इस टास्क में उनके साथ मनु पंजाबी भी थे। इसमें वो स्टार की तरह दिखे थे। लड़कियां उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं, लड़के उनका नाम लेकर चिल्ला रहे थे और महिलाएं उन्हें देखकर भावुक हो गई थीं।
मनवीर गुर्जर इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट चुने गए थे। इनके अलवा लोपामुद्रा राउत, वीजे बानी और मनु पंजाबी भी इस सीजन के फाइनलिस्ट हैं। बिग बॉस का फाइनल रविवार 29 जनवरी को होगा। मनवीर के पक्ष में वोटिंग बुधवार रात साढ़े 11 बजे से शुरू हुई है, जो रविवार सुबह साढ़े 10 बजे तक होगी। रविवार रात को विजेता की घोषणा की जाएगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS