पटना: बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे। जी हां यहाँ गैंगरेप का अजीब केस दर्ज हुआ है जिसमें एक नवविवाहिता ने अपने सास-ससुर पर गैंगरेप करवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
घटना सीतामढ़ी के रीगा थाना इलाके की है। जहां नवविवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के के अनुसार इस घटना का सूत्रधार उसके सास-ससुर हैं। पीड़िता का आरोप है कि जब वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तब ही पूर्व से घात लगाए चार लोगों ने उसका मुंह बांधकर कुछ दूर ले गए और घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़िए: लालू यादव ने अपने अंदाज में बोला हमला, कहा ई विनय कटियार को तो टिकुली और सिंदूर से रंग देना चाहिए
पीड़िता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि उन चार लोगों में उसके सास-ससुर भी थे। पीड़िता ने बताया कि जब इसका विरोध की तो उन लोगों ने जमकर पिटाई की और हाथ-पैर बांधकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद जब पीड़िता को होश आया तब स्थानीय लोगों ने उसे अहले सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बहु को तड़पते हुए देखकर मज़े ले रहे थे सास-ससुर
आरोप है कि सास-ससुर ने अपनी आंखों के सामने अपनी नई नवेली बहू को तड़पते हुए देखकर मजे ले रहे थे। सभी पीड़िता को वहां तड़पता छोड़कर चले गए। स्थानीय लोगों ने सुबह में पीड़िता को अर्द्धनग्न अवस्था में बेहोश पाया और अस्पताल में उसे भर्ती कराया। पीड़िता ने थाने में गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कराई है और अपने सास-ससुर के खिलाफ आरोप लगाए हैं कि उन्होंने ही एेसा जान-बूझकर कराया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS