देहरादून। आज पूरे देश में धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के बेटे को राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया। पौड़ी जनपद के प्रखंड जहरीखाल के अंतर्गत ग्राम सकमुंडा निवासी वीरेंद्र सिंह रौतेला को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में सहायक कमांडर-प्रथम पद पर तैनात रौतेला पिछले 34 वर्षों से देश की सेवा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : इस मंदिर की मान्यता है निराली, यहां दानव की होती है पूजा
18 जून 1964 को लैंसडौन तहसील के अंतर्गत ग्राम सकमुंडा में जन्मे वीरेंद्र सिंह रौतेला ने 1982 में राइंका जहरीखाल (लैंसडौन) से इंटर परीक्षा उर्तीण की व 29 जून 1983 को वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में भर्ती हुए। भर्ती होने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी व 1987 में जहरीखाल महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की। सीआरपीएफ में कार्मिक निरीक्षक पद पर कार्यरत रौतेला वर्तमान में डेपुटेशन पर एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो दस्ते में सहायक कमाण्डर-प्रथम के तौर पर तैनात हैं।
श्री रौतेला ने 34 वर्षों के कार्यकाल में देश के तमाम हिस्सों में पहुंच अपनी सेवाएं दी। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति पदक प्रदान किया। रौतेला ने कोटद्वार के ग्राम बालासौड़ में भी आवास बनाया है, लेकिन वर्तमान में वे परिवार के साथ दिल्ली में सरकारी निवास में रह रहे हैं। बता दें कि इस समय सेना प्रमुख भी उत्तराखंड के हैं। साथ ही प्रदेश ने देश को कई जवान दिए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS