मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से कहा है कि वह भारत दौरे पर तीन विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के विकल्प को खारिज न करें। आस्ट्रेलिया को भारत में अगले महीने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसका पहला मैच 23 फरवरी से शुरू होगा।
आस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2000-01 में भारत में टेस्ट श्रृंखला जीती थी। हाल ही में उपमाहद्वीप में टेस्ट में उसका फॉर्म निराशाजनक रहा है। पिछले साल उसे श्रीलंका ने अपने घर में 3-0 से मात दी थी।
माइकल हसी: स्पिन तिगड़ी के साथ जाना चाहिए आस्ट्रेलिया को
माइकल हसी का मानना है कि आस्ट्रेलिया को भारत में जीत हासिल करने के लिए कुछ अतिरिक्त करना होगा जिसमें अंतिम एकादश में तीन स्पिनरों का विकल्प भी शामिल होना चाहिए।
आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चुनी अपनी 16 सदस्यीय टीम में नाथन लॉयन, स्टीव ओ कैफी के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन अगर और लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को शामिल किया है। इसके अलावा उसके पास स्टीवन स्मिथ और ग्लैन मैक्सवेल के रूप में दो पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज भी हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हसी के हवाले से लिखा कि हमें परिस्थतियों से तालेमल बिठाना पड़ेगा और मुझे लगता है कि टीम में इसके हिसाब से संतुलन भी है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास तीन स्पिनरों को खिलाने का विकल्प होना चाहिए। हमारे पास दो बाएं हाथ के गेंदबाज भी हैं। हमारे पास दाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। स्वेपसन के रूप में हमारे पास कलाई का उपयोग करने वाला स्पिनर भी है। इसलिए हमारे पास सभी जरूरी चीजें हैं।
हसी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि भारत स्पिन की मददगार पिचें बनाएगा। इस चीज में उनका कोई मुकाबला नहीं है और इसी क्षेत्र में हम अतीत में परेशान रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वहां स्पिन की मददगार पिचें होंगी और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लिहाज से।
माइकल हसी ने कहा कि हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी होगी जो हमें वहां के हालात में जीत की संभावनाएं जगाए। उन्होंने कहा कि ओ कैफी और लॉयन हमारे दो प्रमुख स्पिनर होंगे लेकिन आपके पास अगर और स्वेपसन को भी टीम में शामिल करने का मौका है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS