लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 68वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरा राज्य जश्न में डूबा हुआ है। जगह-जगह राष्ट्र-ध्वज फहराया जा रहा है। राज्यपाल राम नाईक ने विधानसभा भवन के सामने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान वहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
राज्यपाल ने ली परेड की सलामी
राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि एवं शांति के लिये अपनी शुभकामनाएं भी दी। राज्यपाल ने लोगों से चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान की अपील भी की। कहा कि जनतंत्र का सही मतलब मताधिकार का प्रयोग होता है। शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके त्याग और बलिदान के कारण ही हमारा देश आज एक सशक्त जनतंत्र के रूप में पूरे विश्व में प्रतिष्ठित है। उन्होंने कहा कि हम सबको देश की एकता और राष्ट्रीय एकीकरण की भावनाओं को अमली जामा पहनाने के प्रति अपने को समर्पित करते हुए एक मजबूत एवं समृद्ध भारतीय गणतंत्र राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है, जिससे महान भारतीय नेताओं के सपनों को साकार किया जा सके।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि गणतंत्र दिवस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उन्हें याद करने का अवसर प्रदान करता है, जिनके असीम त्याग और बलिदान से आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। उन्होंने आजादी की लड़ाई मेें अप्रतिम योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी नमन किया है। गणतंत्र दिवस पर राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने परेड का आयोजन हो रहा है। राज्यपाल राम नाईक ने परेड की सलामी ली।
बच्चों की प्रस्तुति को एकटक निहारते रहे लोग
देश भावना से ओत-प्रोत विभिन्न स्कूलों की झांकियों और बच्चों की प्रस्तुति को लोग एकटक निहारते दिखे। यूपी सैनिक स्कूल के बच्चों की परेड ने खास तौर पर मन मोहा। सेंट जोजफ इंटर कालेज के बच्चों का राष्ट्रगौरव नृत्य, सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों का वतन के रखवाले और इरम इंटर कालेज के बच्चों की ‘सलाम इंडिया’ प्रस्तुति ने काफी प्रशंसा पायी। रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी लखनऊ की नारी शक्ति के ऊपर प्रस्तुत कार्यक्रम को भी सराहना मिली।
Facebook
Twitter
Google+
RSS