नई दिल्ली। गोवा की जेल में 45 कैदियों के ग्रुप ने जेल तोड़कर भागने की कोशिश की। हालांकि, इस काम में सभी नाकाम रहे। अपनी नाकामी के चलते इन कैदियों ने जेल में तैनात कई पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कैदियों की जेल ब्रेक की प्लानिंग काफी लंबे समय से चल रही थी।
Goa: Ruckus at Sada sub jail, Atleast 45 prisoners attempt to flee. pic.twitter.com/5B65dsMrdX
— ANI (@ANI) January 25, 2017
बता दें कि ये घटना गोवा के वास्को में स्थित सदा उप जेल में हुई है। कैदियों की कोशिश भले ही नाकाम हो गई हो, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल, कैदियों ने अधिकारियों में प्लान के तहत झगड़ा करके हमला बोल दिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस अधिकारी लॉरेंस डिसूजा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए अधिकारियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, हालात अब काबू में हैं।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘आधी रात के बाद ही हालाब काबू किए जा सके।’ परेशानी उसके बाद शुरू हुई जब कोरबाटकर को गोवा से बाहर भेजने के आदेश के मुताबिक उसे महाराष्ट्र में ओरास जेल ले जाया गया जहां मंगलवार को जेल प्रशासन ने उसे रखने से मना कर दिया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS