ढाका। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पहसे के मुकाबले बेहतर हो रहा है लेकिन अगर टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो उनका बुरा बर्ताव टीम को बदनाम कर रहा है। गेंदबाज रूबल हुसैन के रेप वाले मामले के बाद अब ताजा मामला बाएं हाथ के स्पिनर अराफात सनी का है। सनी पर उनकी गर्लफ्रेंड ने बेहद गंभीर आरोप लगाएं हैं।
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पर उनकी गर्लफ्रेंड ने लगाया गंभीर आरोप
अराफात सनी पर उनकी गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया है कि अराफात ने उनकी मर्जी के बगैर कुछ आपत्तिजनक फोटोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। बांग्लादेश में इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर बेहद सख्त कानून हैं, इसलिए फिलहाल अराफात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनी की गर्लफ्रेंड ने करीब दो सप्ताह पहले उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने रविवार को ढाका में सनी के घर पर छापा मारा।
सनी की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि सनी ने उनके नाम से नकली फेसबुक अकाउंट खोला और उस पर उनकी निजी तस्वीरें अपलोड कर दीं। ये तस्वीरें उनकी नजर में आपत्तिजनक और अपमानजनक थीं।
अराफात सनी को हो सकती है एक साल की जेल
स्थानीय पुलिस प्रमुख जमालुद्दीन मीर ने बताया कि सनी को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश कर दिया गया है। पुलिस अदालत से सनी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया है ताकि उससे जरूरी पूछताछ की जा सके। अगर सनी पर लगा आरोप साबित हो जाता है तो उन्हें 14 साल की जेल और 1 करोड़ टका यानी करीब 86 लाख रुपये के जुर्माना भरना पड़ सकता है।
इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऐग्जिक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘यह एक निजी मामला लगता है। हम इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।’
वहीं अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम में लगातार सुधार हो रहा है। टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी है। उससे पहले सीमित ओवरों के खेल में वह भारत, साउथ अफ्रीका सहित कई बड़ी टीमों को चौंका चुकी है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS