लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के अलीगंज में हुए भीषण हादसे को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक और हादसा निकलकर सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मंगलवार को स्कूल बस और कार की टक्कर में 40 छात्र घायल हो गए। यह घटना आजाद नगर इलाके में हुई।
नीली बत्ती लगी कार से हुई टक्कर
पुलिस ने बताया कि बस की एक कार से टक्कर हो गई जिस पर नीली बत्ती लगी थी जिससे लग रहा है कि यह कार किसी अधिकारी की थी। बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। गौरतलब है कि अभी हाल ही में एटा के अलीगंज इलाके में प्राइवेट स्कूलों की मनमर्जी और प्रशासनिक लापरवाही से 12 अबोध बच्चों की मौत हो गई थी।
जिला प्रशासन की ओर से सर्दी की छुïट्टी कर देने के बावजूद सुबह घने कोहरे में हुए हृदयविदारक हादसे में एक स्कूली बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 12 बच्चों और बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए। मरने वालों में साइकिल से विद्यालय जा रहीं वे दो बहनें भी शामिल हैं, जिन्हें बचाने के चक्कर में दुर्घटना हुई।
आजमगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवकी मौत
उधर, आजमगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहला सड़क हादसा गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां दो ट्रकों की आपस में ही टक्कर हो गई। इस हादसे मे एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक का नाम राम सिंह है जो कानपुर का रहने वाला था।
वहीं दूसरे ट्रक हादसा जहानागंज थाना क्षेत्र में हुआ। इस हादसे में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम दिनेश यादव है जो मऊ का रहने वाला है। दिनेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS