शिरडी। बीते दिनों बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी कई बड़े हमले किए और अपनी भड़ास निकाली। अब इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। सिन्हा ने कहा कि हो सकता है पार्टी में किसी बात से आहत होने के बाद उन्होंने ऐसा फैसला किया हो। यह बात शत्रुघ्न ने शिरडी में साईंबाबा के दर्शन के बाद कही। शत्रुघ्न के इस बयान पार्टी के भीतर विवाद पैदा हो सकता है। बता दें इससे पहले भी शत्रुघ्न पार्टी से इतर बयान देकर विवादों में पड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार में एलियन का हुआ जन्म, देखकर डर गई मां
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘सिद्धू बुरे व्यक्ति नहीं हैं। वह पहले बीजेपी के साथ थे और अब कांग्रेस पार्टी में हैं। हो सकता है वह बीजेपी में आहत महसूस कर रहे हों और कांग्रेस में शामिल हुए। हमें उनसे लगाव है। सिद्धू हमारे बने रहेंगे।’ सिद्धू पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेगे। वहीं, शत्रुघ्न ने आरक्षण पर आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।
इससे पहले भी कई बार बोल चुके हैं बीजेपी के खिलाफ
इससे पहले सिन्हा कई बार भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दिए हैं। बीते दिनों भाजपा के लोकसभा सदस्य ने नोटबंदी पर एक सर्वेक्षण को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की थी, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों को नोटबंदी का समर्थन करते दर्शाया गया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि हम लोग मूर्खो की दुनिया में जीना और निहित स्वार्थ से प्रायोजित लेखों और सर्वेक्षणों के बहाव में आना बंद करें। इस पर चिढ़कर बिहार प्रदेश भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष मंगल पांडे ने सिन्हा को कांग्रेस में शामिल हो जाने की सलाह दी थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS