लखनऊ। अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें उन्होंने 2012 के चुनावी वादों को पूरा करने के साथ आगे की योजनाओं का ऐलान किया। समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र में अखिलेश यादव ने कई लोक लुभावन बातें की हैं। इसमें अखिलेश ने सबके लिए कुछ न कुछ करने का वादा है। बच्चों से लेकर किसानों तक ख्याल रखा गया है। इस घोषणा पत्र में मुलायम सिंह झलक तो नजर आई लेकिन खुद वो नहीं पहुंचे जिससे कई सवाल खड़े हो रहें हैं। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मंच पर मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें : अखिलेश के ‘मार्गदर्शक’ बने मुलायम, समाजवादी पार्टी दफ्तर में लगी नई नेम प्लेट
‘सपा’ के चुनावी घोषणा पत्र की अहम बातें –
- भाषण ख़त्म करने के साथ अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया साथ ही साथ दने का आग्रह भी किया।
- हर महीने कुपोषित बच्चों को एक लीटर घी और एक किलो मिल्क पावडर दिया जाएगा।
- साथ ही 25 जनपदों को फोन लोन सड़क से जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा।
- 108 की तर्ज पर गरीब किसान के बीमार जानवरों के लिए एंबुलेंस।
- बस किराए में महिलाओं को 50% छूट दी जाएगी।
- लखनऊ के साथ-साथ आगरा, कानपुर, वाराणसी में भी मेट्रो लाएंगे।
- स्मार्टफोन देंगे।
- करोड़ लोगों को हजार रुपये मासिक पेंशन।
- गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देने का वादा।
- अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास योजना।
- करोड़ लोगों को हजार रुपये मासिक पेंशन।
- ‘अच्छे दिन’ की परिभाषा क्या है? जनता को नहीं तो हमें ही बता दो।
- अखिलेश के भाषण के दौरान मुलायम सिंह नहीं पहुंचे।
- अपने भाषण में अखिलेश यादव ने कहा-प्राइमरी स्कूलों के लिए बहुत काम किया है, आगे भी बहुत काम करना है।
- शायद ही किसी सरकार ने बच्चों के लिए इतना काम किया हो जितना समाजवादी सरकार ने किया है।
- जो हमें वोट नहीं देना चाहते वो अगर हमारी बनायी सड़क पर चल लेंगे तो खुद साइकिल का बटन दबाएंगे।
- बोले, मैं अपना काम जिले वार बता सकता हूं।
- चुनाव के चलते हो सकता है बजट में यूपी के लिए कुछ घोषणा हो- अखिलेश यादव।
- ‘अच्छे दिन’ का नारा देने वाले तीन साल बाद बताएं क्या विकास किया?
- लोग समीकरण बना रहे हैं, बहुत से दल हैं जिनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है।
- अखिलेश बोले, जो बात पिछले घोषणापत्र में नहीं थी हमने उस काम को भी किया।
- आज एक बात तो साफ है हम सब आने वाले समय में मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने वाले है।
इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा क्या है। सीएम अच्छे दिन ढूंढ़ रहा है। आपने यूपी को बर्बाद करने की बहुत कोशिश की। हम समाजवादी लोग अपने रास्ते से नहीं हटे। मंच पर अखिलेश यादव राजा राम पांडेय, रमूवलिया, किरणमयी नंदा, डिम्पल यादव, अरविंद गोप, एसपी सिंह, अभिषेक मिश्रा, रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन तय, राहुल को 105 सीटें देंगे अखिलेश
नहीं पहुंचे मुलायम-शिवपाल
इस कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर पार्टी के संंरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए कुर्सी खाली छोड़ी गई थी। बावजूद इसके मुलायम सिहं कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। सूत्रों से पता चला है कि राज्य सरकार में मंत्री और पिता-पुत्र में सुलह कराने वाले आजम खान कार्यक्रम बीच में छोड़ कर मुलायम सिंह यादव को लेने उनके आवास पर भी गए। इसके बाद भी नेताजी घोषणा पत्र के कार्यक्रम में नहीं आए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS