चंडीगढ़। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपना एक कदम और बढ़ा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जालंधर में जारी किया। भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए जेटली ने पंजाबी भाषा में पर्स कॉन्फ्रेस को संबोधित किया है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने जारी किया ‘सपा’ का घोषणा पत्र – स्मार्टफोन, प्रेशर कुकर जैसे कई वादे किए
अपने संबोधन में जेटली ने पंजाब के विकास को प्राथमिकता देते हुए लोगों को जीएसटी और कैश लेस ट्रांजेक्शन के बारे में बताया है। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत काम करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक जुलाई से जीएसटी लाने के लक्ष्य रखा है। हर परिवार के लिए नौकरी का वादा किया गया है।
जेटली ने लोगों को जीएसटी के फायदे बताते हुए कहा कि इससे सरकार की आय बढ़ेगी और पंजाब का विकास होगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश और राज्यों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। डि़जिटल लेन-देन से गरीब के खाते में सीधा पैसा जा सकेगा और उसमें कोई कटौती मुमकिन नहीं हो सकेगी। बता दें इससे पहले आज यूपी से सीएम अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव को लकर सपा का घोषणा पत्र जारी किया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS