लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शनिवार को समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ नेता अंबिका चौधरी जहां बीएसपी ज्वाइन किया वहीं गाजीपुर से बसपा के विधायक रह चुके विजय कुमार समेत 64 नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सपा में शामिल होने वालों में सलेमपुर के पूर्व सांसद ब्रह्माशंकर राजभर भी हैं। इन सभी को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पार्टी में शामिल कराया।
विजय कुमार समेत 64 नेता सपा में शामिल
इस मौके पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी नेताओं के आने से सपा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इन सभी का सपा में स्वागत किया। उत्तम ने बताया कि सपा में शामिल हुए विजय कुमार गाजीपुर से बसपा के टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं। इनके अलावा जखनियां के ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार और बसपा के अन्य नेता भी अपने जिलों में प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: खाकी हुई शर्मसार, नशे में धुत सिपाही ने जमकर काटा हंगामा, पैंट में कर लिया पेशाब
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सलेमपुर के पूर्व सांसद ब्रह्माशंकर राजभर, तिलोई (अमेठी) के मो. तनवीर अहमद ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने बताया कि लोनी (गाजियाबाद) के बसपा के पूर्व अध्यक्ष डा. मेहताब अली ने भी अपने 45 साथियों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस छोड़कर भारत सरकार की निगरानी समिति के सदस्य रहे फतेह बहादुर सिंह गिल भी सपा में शामिल हुए हैं।
अंबिका चौधरी ने ज्वाइन किया बीएसपी
गौरतलब है कि सामाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व शिवपाल व मुलायम सिंह के करीबी अम्बिका चौधरी ने शनिवार को सपा को छोड़ के बीएसपी का दामन थाम लिया। मुलायम व अंबिका चौधरी का करीब 26 साल पुराना संबंध था। मुलायम अंबिका के बसपा में शामिल होने से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि अंबिका ने सपा के निर्माण में काफी बड़ी भूमिका निभाई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS