नई दिल्ली। मोदी सरकार डिजिटल पेमेंट को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसी सिलसिले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द कुछ घोषणाएं कर सकता है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्जेस में कटौती हो सकती है। RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने पार्लियामेंट्री पैनल के सदस्यों ने कहा कि वो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लागत में कटौती करने के लिए नई योजना पर काम कर रहे है।ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्जेस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक प्लान के तहत काम कर रहा है। खबर मिली है कि केंद्रीय बैंक की योजना है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स की लागत को कम किया जाए।
रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी के संबंध में कई बड़े सवालों का जवाब देने के लिए पैनल से बातचीत करने पहुंचे थे। उन्होंने पैनल को बताया कि देश में कैश की किल्लत को भी जल्द ही दूर किया जा सकेगा। पिछले हफ्ते भी उर्जित पटेल PAC के सामने पेश हुए थे और वहां उनसे पूछा गया था कि नोटबंदी के बाद आम आदमी को हो रही दिक्कतों को कम करने के लिए क्या कदम उठा रही है। हालांकि उन्होंने समिति के कई सवालों के जवाब नहीं दिए थे और बताया था कि नोटबंदी के बाद 9.2 लाख करोड़ के नए नोट बाजार में आ गए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS