लखनऊ: समाजवादी पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शिवपाल यादव के करीबी नेता अंबिका चौधरी ने सपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। शनिवार को राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बीएसपी कार्यालय में अम्बिका चौधरी ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
अम्बिका बोले, अपनी राह से भटक गए हैं समाजवादी
मुलायम के परिवार पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा कि पिछले दो महीने से सपा में जो नौटंकी चल रही थी, उसका उद्देश्य कुछ और था। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की मौजूदगी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मायावती ने चौधरी को उनकी पसंद की सीट से टिकट देने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अंबिका चौधरी के कद के हिसाब से बसपा में हमेशा उनका सम्मान किया जाएगा।
यह भी पढ़िए: मुलायम हुए पुत्र मोह के शिकार, शिवपाल बने बली का बकरा: मायावती
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता के साथ पिछले दो महीने में जो किया वह अच्छा नहीं था। वहां यह सब नौटंकी के पीछे का उद्देश्य ही कुछ और था। हम बसपा में शामिल हो रहे हैं, ताकि उप्र में 2017 में सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि वह मुलायम और शिवपाल यादव दोनों के करीब थे, लेकिन समाजवादी पार्टी में जो कुछ हुआ वह अच्छा नहीं था। समाजवादी अपनी राह से भटक गए हैं। अखिलेश की ओर इशारा करते हुए चौधरी ने कहा कि जब एक बेटा अपने पिता के साथ इस तरह का बर्ताव करता है तो इसके बाद और कुछ कहने को क्या बचता है?
Facebook
Twitter
Google+
RSS