लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को विधानसभा चुनाव-2017 के लिए अपनी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। खबर यह भी है कि सपा के चुनावी घोषणापत्र जारी करने के दौरान अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव मौजूद नहीं रहेंगे। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव इटावा में रहेंगे, इसलिए वहां मौजूद नहीं होंगे।
शिवपाल नहीं रहेंगे मौजूद
अखिलेश यादव रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में ही विधानसभा चुनाव-2017 के लिए अपनी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे। इस मौके पर पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मौजदू रहेंगे। बताया यह भी जा रहा है इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी के उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी।
अखिलेश यादव ने कर दिया 191 उम्मीदवारों का ऐलान
आपको बता दें कि समाजवादी कुनबे में जारी घमासान में निर्णायक जीत मिलने के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को 191 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट की सबसे बड़ी बात यही है कि उन्होंने चाचा शिवपाल यादव को टिकट दिया है। शिवपाल यादव जसवंतनगर से चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था। वहीं, शिवपाल ने भी चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी।
यह भी पढ़ें: खाकी हुई शर्मसार, नशे में धुत सिपाही ने जमकर काटा हंगामा, पैंट में कर लिया पेशाब
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। यूपी में इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे। पहली वोटिंग 11 फरवरी को जबकि आखिरी वोटिंग 8 मार्च को होगी। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी। सियासी नजरिए से बेहद अहम माने जाने वाले इस राज्य में कुल 403 सीटें हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS