मथुरा। धार्मिक नगरी मथुरा की प्रेरणा शर्मा लोगों के लिए प्रेरणा बन गयी हैं। उन्होने 8 मिनट 33 सेकेंड में 500 नंबर्स याद कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद उनका नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज कर दिया गया है। ऐसा उन्होने सैकड़ों स्टूडेंट्स और ऑफिसर्स के सामने किया जिसे देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे।
प्रेरणा भी एक प्रेरणा
यह भी पढ़ें: जानिए रावण को कैसे मिली सोने की लंका…?
बुधवार को मथुरा के जीएलयू यूनिवर्सिटी में पीपीटी के माध्यम से 500 नंबर शो किए गए और प्रेरणा ने उन नंबर्स को 8 मिनट 33 सेकेंड में अपनी मेमोरी में फीड कर लिया। 8 मिनट 33 सेकेंड बाद उन नंबर्स को बोर्ड से हटा दिया गया। उसके बाद सैकड़ों स्टूडेंट्स और अधिकारियों के सामने प्रेरणा ने उसी क्रम में सुनाया जिस क्रम में लिखे हुए थे। इस प्रेजेंटेशन की सीडी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेजी गई और जिसमे प्रेरणा का नाम दर्ज कर दिया गया।
इससे पहले लिम्का बुक में भी दर्ज हो हुआ था नाम
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका के लेंस शिरहार्ट ने 300 से ज्यादा नंबर्स याद रखने का रिकॉर्ड बनाया था। 19 साल की करिश्मा मथुरा के पदमपुरी कॉलोनी में रहती हैं। इस समय वो बीएसए कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। प्रेरणा के पिता नहीं हैं और वो अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं। आपको बता दें कि पिछले साल 11 जुलाई को प्रेरणा ने अपनी मेमोरी से वियतनाम के यूथ का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। इस कामयाबी के लिए प्रेरणा का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। अगस्त में उनका नाम लिम्का बुक में भी दर्ज किया गया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS