लॉस एंजेलिस: पोर्न वर्ल्ड में तहलका मचाने वाली अभिनेत्री मिया खलीफा एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जी हाँ इस बार एक टैटू को लेकर मिया खलीफा सुर्ख़ियों में आई हैं। मिया खलीफा ने हाल ही में अपने एक प्रसंशक को सिर्फ इसलिए फटकार लगाईं क्योंकि उसने मिया खलीफा का टैटू बनवा लिया था और इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
मिया खलीफा ने यह क्या कह दिया प्रशंसक को
एकेक्जेंडर स्केट नाम के एक युवक ने मिया खलीफा का टैटू अपने पैर पर बनवाया। और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जिसको लेकर मिया खलीफा खफा हो गईं। मिया खलीफा ने उस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसके बारे में काफी भला बुरा कहा।
मिया खलीफा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे पहले, तुम एक बेवकूफ हो। दूसरा मेरी आईब्रो ठीक नहीं हैं। मैं ऐसी बिल्कुल नहीं दिखती। कोई मूर्ख ही होगा जो इस तरह परमानेंट टैटू अपने शरीर पर बनवाएगा। यह बिल्कुल भी अच्छा या आकर्षक नहीं है। तुम एक बेवकूफ हो।’ मिया खलीफा ने इसके बाद एक और ट्वीट किया कि वह ऐसी चीजों का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करती।’
Facebook
Twitter
Google+
RSS