लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। समाजवादी पार्टी ने आज 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बड़ी खबर यह है कि इस लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का भी नाम शामिल किया गया है। शिवपाल सिंह यादव अपनी परंपरागत सीट जसवन्त नगर से चुनाव लड़ेंगे।
शिवपाल ने पहले ही कहा था कि वह भितरघातियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लड़ेंगे चुनाव
ज्ञात हो कि इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर से चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा कि रिकार्ड जीत हासिल करके पार्टी में विभाजन का सपना देख रहे भितरघातियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा वैसे हमारा मन इस समय चुनाव लड़ने का कदापि नहीं था लेकिन आप लोगों को भी छोड़ने का मन नहीं करता । हमें पता है कि आप ही हमारी ओर से लोगों का मुकाबला करेंगे इसलिए हम चुनाव जरूर लड़ेंगे। दुश्मन को कभी कमजोर मत समझना। बहुत सी बातें चलेंगी। बहुत से भितरघाती भी होंगे।
उत्तमचंद्र मामला: ट्रांसफर के नाम पर बड़े बाबू ने मांगी थी पांच लाख की घूस, नहीं देने पर दाने-दाने को तरसा दिया
भितरघातियों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। जो कुछ भी हुआ है, वह भितरघातियों की करतूत की वजह से हुआ है। यादव ने कहा हो सकता है कि उनके पास में धन, बल और शक्ति हो लेकिन हम जानते हैं हमारे पास नेताजी हैं और आप लोग हैं। ऐसे लोगों से बहुत सचेत रहने की जरूरत है अगर आपकी इच्छा है कि हम यहीं से चुनाव लड़ें तो हम यहीं से चुनाव लड़ेंगे। 2012 में सरकार बनने के बाद बहुत से लोगों ने फायदा उठाया। मलाई काटी ऐसे लोगों से सावधान रहने की बहुत जरूरत है। अभी एक महीना बचा है ऐसे में बहुत तेजी से काम करने की जरूरत है।
जानिए और क्या कहा शिवपाल ने
उन्होंने पारिवारिक लड़ाई को लेकर कहा कि मैंने ऐसा कोई गलत काम नहीं किया सिर्फ बेईमानी करने वालों का विरोध किया है। वह चाहते हैं कि गलत काम नहीं होना चाहिए मेहनत करने वालों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलना चाहिए। सही काम होना चाहिए। जनता को न्याय मिलना चाहिए। यही उनकी मंशा है। उन्होंने गलत काम का हमेशा विरोध किया है और करते रहेंगे। सपा नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश में नेताजी के नाम पर लोग वोट देते हैं उसको हमको हासिल करना है और करके रहेंगे । जब नेताजी साथ हैं और आप लोग साथ हैं तो फिर हमको किसी बात का गम नहीं है। जो लोग यहॉ मौजूद हैं वह जहनी तौर पर सावधान हो जाएं तभी वह अपना और हम सबका कुछ भला कर सकते हैं अन्यथा उनको एक बार फिर से धोखे का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सब्र से काम लेने की जरूरत है सफलता आपके सामने है। जिस तरीके से 2012 में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक एक लाख 33 हजार मतों से जसवंतनगर विधानसभा जीते थे। इस बार तो फिर सावधान रहने की जरूरत है और उससे अधिक वोटों से जीतना होगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS